२७वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में एम.एम.पी.एस. के बाल वैज्ञानिकों की परियोजनाओं को स्वर्ण   

( 16859 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jan, 20 05:01

भारत के उपराष्ट्रपति एवं वरिष्ठ वैज्ञानिकों की मौजूदगी से विद्यार्थी हुए प्रेरित

२७वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में एम.एम.पी.एस. के बाल वैज्ञानिकों की परियोजनाओं को स्वर्ण   

उदयपुर ।  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा बाल वैज्ञानिकों के प्रोत्साहन हेतु ‘‘ विज्ञान, तकनीकी एवं नवाचार द्वारा स्वच्छ, हरित एवं स्वस्थ राष्ट्र‘‘ विषय पर आयोजित २७वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस- २०१९ का आयोजन तिरूअनंतपुरम केरल में हाल ही में किया गया जिसका उद्घाटन केरल के मुख्यमंत्री श्री पी. विजयन ने किया। उद्घाटन समारोह में विद्यालय के बाल वैज्ञानिकों ने राजस्थानी लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया जिसे खूब सराहा गया।

इस राष्ट्रीय स्तर की बाल विज्ञान कांग्रेस में महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल के बाल वैज्ञानिक सौम्या कंठालिया एवं जयना चौधरी ने डॉ. राखी त्रिवेदी के निर्देशन में ‘‘उदयपुर के दो क्षेत्रों में शुष्क सेल के दुष्प्रभाव‘‘ एवं निलांश शुक्ला एवं आर्यन जैन ने डॉ. मधुबाला पुरोहित के निर्देशन में  ‘उदयपुर में प्रकाश प्रदूषण‘ एवं जतिन अरोडा एवं दक्ष जैन ने ‘‘मच्छरों को दूर भगाने के घरेलु तरीके‘‘ पर शोध कार्य प्रस्तुत किये। महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल की उपरोक्त तीनों परियोजनाओं की गुणवत्ता एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उनकी महती उपयोगिता को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर टीम लीडर सौम्या कंठालिया, निलांश शुक्ला एवं जतिन अरोडा द्वारा प्रभावी प्रस्तुति की गई जिसको भारत के उपराष्ट्रपति वैकेंया नायडू, ह्यूमन फलाईट सेन्टर, इसरो के निदेशक डॉ. एस उन्नीकृष्णन नायर, नेशनल अकादमिक कमेटी के अध्यक्ष श्री टी.पी. रघुनाथ, सांसद श्री शशि थरूर, एवं केरल सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार  श्री एम. चन्द्रदाता ने भी देखा एवं सराहा।

इन तीनों ही परियोजनाओं में नवाचार के उच्च स्तरों का समावेश करने तथा मूल विषय के अनुरूप होने एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महती उपयोगिता होने पर सभी बाल वैज्ञानिकों को प्रमाण पत्र एवं स्वर्ण पदक प्रदान किये गए।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.