करियर दिवस पूर्व प्रशिक्षण गोष्ठी सम्पन्न

( 10878 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jan, 20 04:01

Kapil Verma

करियर दिवस पूर्व प्रशिक्षण गोष्ठी सम्पन्न

पेसिफिक विश्वविद्यालय उदयपुर में जिला निर्देशन कार्यक्रम के तहत आयोजित दो दिवसीय केरियर दिवस पूर्व प्रशिक्षण कार्य गोष्ठी का समापन पुष्पेंन्द्र कुमार जी शर्मा प्राचार्य डाइट उदयपुर के मुख्य अतिथ्य एवं सिद्धार्थ कुमार जैन सीबीईओ सेमारी की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चन्द्रशेखर चौबिसा, परमेश्वर श्रीमाली, कपिला कण्ठालिया, अनिल पहाडया विकास अधिकारी सराडा, प्रो. हेमन्त कोठारी, प्रो. के.के. दवे, डॉ. गजेन्द्र पुरोहित व पीयूष जवेरिया थे।

    डॉ. खेल शंकर व्यास निदेशक शिक्षा संकाय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए करियर दिवस पर विस्तृत विचार व्यक्त किये। विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार श्री शरद कोठारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में ११ पंचायत समितियों के ३९० प्रधानाचायों ने भाग लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा एस.सी.एसटी. ओबीसी बीपीएल श्रेणी के विद्यार्थियों के अन्तिम परीक्षा में ६० प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर इस विश्वविद्यालय के चुनिन्दा पाठ्यक्रमों ने प्रवेश लेने पर शत प्रतिशत छात्रवृति के पोस्टर का विमोचन किया।

    द्वितीय सत्र में पीयूष जवेरिया ने इंजीनियरिंग विज्ञान वैकल्पिक विषय, डॉ. गूनीत मोंगा ने योग शिक्षा के पाठ्यक्रमों, डॉ. गजेन्द्र पुरोहित ने विज्ञान, प्रो. के.के. दवे ने विभिन्न क्षेत्रों के २२०० केरियर्स, प्रो. हेमन्त कोठारी ने शोध क्षेत्र, डॉ. अनुराग मेहता ने वाणिज्य क्षेत्र के अवसर एवं डॉ. सुभाष शर्मा ने शैक्षिक नवाचारों पर वार्ता दी।

    कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक दुर्गेश मेनारिया प्रधानाचार्य पुरोहित की मादडी, ने किया।  

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.