25 कुपोषित आदिवासी ग्रामों को सुपोषित करने का जिम्मा

( 6523 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jan, 20 05:01

25 कुपोषित आदिवासी ग्रामों को सुपोषित करने का जिम्मा

उदयपुर । ’कुपोषण से जंग-पौष्टिक आहार के संग’ अभियान के तहत जिला कलेक्टर श्रीमती आनंदी ने नारायण सेवा संस्थान को नए 25 कुपोषित क्षेत्रों को सुपोषित करने की सेवा सौंपी है।
   संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि संस्थान एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 7 दिसम्बर 2019 से आरम्भ हुई कुपोषण निवारण की मुहिम में नए 25 कुपोषित आदिवासी क्षेत्रों में पौष्टिक आहार पहुंचाने की सेवा का बीड़ा उठाया है। इसके तहत लगभग 700 कुपोषित बच्चे, गर्भस्थ महिलाओं एवं परिजनों को मल्टीविटामिनयुक्त आहार किट वितरित किए जाएंगे। इन सेवा शिविरों का महा़प्रभारी संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल होगी। ये क्षेत्र सलुम्बर, सेमारी, सराड़ा, झल्लारा, लसाड़िया, खेरवाड़ा, ऋषभदेव, गिर्वा, सायरा, गोगुन्दा, कोटड़ा, झाड़ोल फलासिया ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आते है। संस्थान द्वारा 3 माह तक विभिन्न चरणों में हर 15 दिन बाद केम्प आयोजित कर पौष्टिक आहार के किट वितरित करेगा। जिसमें आटा, दाल, तेल, गुड़, चावल, शक्कर व आयोडिनयुक्त नमक आदि होंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.