एम स्क्वायर फाउंडेशन की पहली वॉलिंटियर्स मीट का आयोजन

( 14643 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Jan, 20 13:01

एम स्क्वायर फाउंडेशन की पहली वॉलिंटियर्स मीट का आयोजन

उदयपुर। एम स्क्वायर फाउंडेशन की पहली वॉलिंटियर्स मीट २०२० का आयोजन शोभागपुरा स्थित अशोका पैलेस में हुआ। फाउंडेशन के अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि इस मीट आयोजन का उद्देश्य नए वॉलिंटियर्स को फाउंडेशन की गतिविधियों से रूबरू करवाना था तथा भविष्य में उनके सहयोग से गतिविधियां आयोजित करना है। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा, फील्ड क्लब के उमेश मनवानी, रोटरी क्लब के निर्मल सिंघवी, उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रमेश सिंघवी, आई एन आई एफ डी की प्राची मेहता, रोटरी से जुडी शालिनी भटनागर, सीपीएस से जुडी मीनाक्षी एवं समाजसेवी दीपेश हेमनानी आदि ने विचार रखे तथा नए वॉलिंटियर्स का बेज पहनाकर स्वागत किया। संचालन मीनाक्षी भेरवानी ने किया। धन्यवाद फाउंडेशन के जयेश पण्डया ने दिया। इस दौरान काफी तादाद में वॉलिंटियर्स मौजूद रहे।

रोबिन्हुड आर्मी के सहयोग से चलाएंगे फूड अभियान-मुकेश माधवानी ने बताया कि एम स्क्वायर फाउंडेशन जल्द ही रोबिन्हुड आर्मी के सहयोग से फूड अभियान चलाएगा जहां सर्वे के आधार पर जरूरतमंद क्षेत्रों में फूड पैकेट्स उपलब्ध करवाए जाएंगे साथ ही क्लस्टर गांवों में भी कार्य करने की एक विशेष कार्य योजना तैयार की गई है जिसका जल्द ही शुभारंभ होगा।

अब तक बांट चुके ४००० वस्त्र-मुकेश माधवानी के अनुसार फाउंडेशन के अभियान बीइंग मानव के तहत अब तक हुई २५ ड्राइव के माध्यम से करीब ४००० जरूरतमंद लोगों तक वस्त्र पहुंचाए जा चुके हैं साथ ही विभिन्न फूड ड्राइव के माध्यम से सैकडों जरूरतमंद लोगों को भोजन भी उपलब्ध करवाया जा चुका है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.