राजस्थान विद्यापीठ-‘‘श्रीमद् भागवत कथा में मीराबाई की भूमिका’’ विषयक पर एक दिवसीय व्याख्यान

( 13854 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jan, 20 09:01

डॉ. घनश्यामसिंह भीण्डर

राजस्थान विद्यापीठ-‘‘श्रीमद् भागवत कथा में मीराबाई की भूमिका’’ विषयक पर एक दिवसीय व्याख्यान

उदयपुर  /  जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के मीरा अध्ययन एवं शोध पीठ, माणिक्यलाल वर्मा इतिहास एवं संस्कृति विभाग की ओर से आगामी 08 जनवरी को श्रमजीवी महाविद्यालय के सभागार में भागवत कथा में मीराबाई विषयक पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयेाजन किया जायेगा। डॉ’. हेमेन्द्र चौधरी ने बताया कि मुख्य वक्ता प्रो. परमेन्द्र दशोरा - कोटा विवि के पूर्व कुलपति, मुख्य अतिथि साहित्यकार प्रो. शीला भार्गव होगी जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत करेगेे। विशिष्ठ अतिथि प्रो. कल्याण सिंह शेखावत होगे। उक्त जानकारी प्रभारी रीना मेनारिया ने दी।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.