राजेश जैन वागड ‘‘युवा गौरव रत्न’’ उपाधि से होंगे सम्मानित

( 15243 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jan, 20 13:01

राजेश जैन वागड ‘‘युवा गौरव रत्न’’ उपाधि से होंगे सम्मानित

उदयपुर  अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान के रा६ट्रीय युवा मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक संस्थान परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन के आतिथ्य में आयोजित हुई। जिसमें 5 जनवरी को हिरणमगरी से. 4 स्थित अटल सभागार सामुदायिक भवन में आयोजित होने वाले रा६ट्रीय युवा मोर्चा महाअधिवेशन व्यवस्थाओं पर चर्चा के साथ अनेक सर्वसम्मत निर्णय लिये गये।

युवा मोर्चा प्रभारी चेतन मुसलिया ने बताया कि बैठक के निर्णय अनुसार समारोह के मुख्य अतिथि राजेश कुमार जैन ‘वागड ग्रुप’ होगे एवं समारोह म मुकेश श्रीमाली युवाओं को केरियर पर मार्गदर्शन एवं पाली के भूतपूर्व सांसद पुष्प जैन राजनीति पर युवाओं को व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विकास जैन को संयोजक एवं सचिन गनोडिया को सहसंयोजक नियुक्त किया गया है। समारोह में राजेश कुमार जैन को ‘‘युवा गौरव रत्न’’ उपाधि से नवाजा जायेगा।

युवा मोर्चा संयोजक विकास किकावत ने बताया कि समारोह में रा६ट्रीय हास्य कवि बलवन्त ‘बल्लू’ अपने काव्य पाठ के माध्यम से उपस्थितजनों को मंत्र्मुग्ध करेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए मुम्बई से आमंत्र्ति आशिका टी.वी. एक्ट्रेस द्वारा क्लासिकल डांस प्रस्तुति देगी।

संस्थान युवा मोर्चा महामंत्री रितेश सुरावत ने बताया कि समारोह में भोजन की व्यवस्था के लिए रा६ट्रीय को६ााध्यक्ष रमेश जुंसोत, चेतन धर्मावत, अशोक भादावत, अशोक जुंसोत एवं युवाओं का पंजीकरण के लिए धनपाल गांगावत, हसमुख गनोडिया, विपिन जैन प्रतापगढ, पंकज जैन एवं महिला पंजीकरण के लिए श्रीमती जया जेतावत, आशा भादावत, राजुल धर्मावत एवं भावना जैन को कमेटी में रखा गया है। इसके अलावा मंच सजावट कमेटी में चेतन मुसलिया, रितेश सुरावत, विकास किकावत को जिम्मेदारी दी गई है।

मुसलिया ने बताया कि रा६ट्रीय युवा मोर्चा बैठक में रा६ट्रीय युवा मोर्चा कार्याध्यक्ष विजय लूणदिया, महामंत्री रितेश सुरावत, को६ााध्यक्ष हसमुख गनोडिया, सदस्यता प्रभारी धनपाल गांगावत, संगठन मंत्री कल्पेश वालावत, कर सलाहकार अनिल हाथी, संस्थान रा६ट्रीय को६ााध्यक्ष रमेश जुंसोत, पंकज जैन, कमलेश जुंसोत, विपिन जैन प्रतापगढ उपस्थित रहकर समारोह सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में अहम भूमिका का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई सुझाव प्रस्तुत किये। समारोह का मंच संचालन आलोक जी पगारिया द्वारा किया जायेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.