मलमास में स्वर्ण खरीददारी से इसका दिख रहा शून्य प्रभाव

( 9321 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Dec, 19 14:12

मलमास में स्वर्ण खरीददारी से इसका दिख रहा शून्य प्रभाव

उदयपुर। प्रारम्भ में से ही कहा जाता रहा है कि मलमास में किसी प्रकार की खरीदारी नहीं की जाती है लेकिन अब लगता है कि अब इसका प्रभाव शून्य होता जा रहा है क्योंकि मलमास में सोजतिया ज्वैलर्स पर आगामी षादी ब्याह की सीजन को देखते हुए ग्राहकी में तेजी देखी जा रही है।

सोजतिया ज्वैलर्स के निदेषक डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि इस माह में हर व्यक्ति इसलिये अब स्वर्ण ज्वैलरी को खरीदने में रूचि दिखाता है कि बच्चों के स्कूलों से छुट्टी हो जाती है,वह हर प्रकार के कार्य से फ्री रहता है। ऐसे में शान्ति से स्वर्ण ज्वैलरी खरीद सकता है।

उन्हने बताया कि आगामी षादियों के सीजन को देखते हुए ग्राहक एन्टिक, पोलकी एवं डायमण्ड ज्वैलरी खरीदने में रूचि ले रहे है। इस प्रकार की ज्वैलरी की बिक्री को देखते हुए कहा जा सकता है कि महिलाओं की पसन्द में अब काफी बदलाव आ रहा है।

नेहल सोजतिया ने बताया कि ग्राहकों को लेटेस्ट डिजाईनों में ज्वैलरी उपलब्ध करायी जा रही है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रिजनेबल मेकिंग चार्ज होने से ग्राहक हाथों-हाथ ज्वैलरी खरीद रहे है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.