राजस्थान विद्यापीठ कुल की व्यवस्थापिका की बैठक सम्पन्न

( 7859 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Dec, 19 11:12

डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर

राजस्थान विद्यापीठ कुल की व्यवस्थापिका की बैठक सम्पन्न

उदयपुर / जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ कुल, उदयपुर की व्यवस्थापिका की बैठक शुक्रवार को प्रतापनगर स्थित कुल कार्यालय के सभागार में कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
प्रारंभ में कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर ने सभी आमंत्रित सदस्यों का स्वागत किया। समिति के सचिव भेरूलाल लौहार ने बताया कि व्यवस्थापिका की पूर्व में हुई बैठक के मिनिट्स का सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये जिसमें संस्था में कार्यरत 16 वर्ष पुराने कार्यकर्ताओं को संस्था की ग्रेड देने का मुख्य निर्णय लिया गया। साथ ही कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर ने सभी कमेटी मेम्बर से कहा कि सभी विभागोंमें क्वालिटी एश्योरेन्स व एक्सीलेन्स पर ध्यान दें। कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा रिसर्च व शोध कार्योे पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान केन्द्रीत करे। हर विभाग के पास अपना रिसर्च बेस्ट होना चाहिए। बैठक में, डॉ. हेमशंकर दाधीच डॉ. मंजु माण्डोत, डॉ. धर्मन्द्र राजोरा, डॉ. भवानीपाल सिंह राठौड़, डॉ. उषा शर्मा, डॉ. भगवानलाल डांगी, अल्का देवड़ा, डॉ. डीके वर्मा, रंजना अग्रवाल, राजकुमारी सनाढ्य, हिरालाल गुर्जर, आदि मौजूद थे। बैठक का संचालन सचिव भेरूलाल लौहार ने किया।
 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.