प्रतिबन्ध के बावजूद बिकते पॉलीथिन को लेकर कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन

( 8079 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Dec, 19 07:12

Dinesh Gothwal

प्रतिबन्ध के बावजूद बिकते पॉलीथिन को लेकर कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन

उदयपुर। सरकार द्वारा पॉलीथिन पर लगाये गये प्रतिबन्ध के बावजूद शहर में धड्डले से बिक रहे पॉलीथिन की रोकथाम को लेकर भारतीय पत्रकार संघ की जिला इकाई ने आज जिला कलेक्टर के नाम एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा।

संघ के प्रवक्ता यूनूस खान ने बताया कि संघ ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश गोठवाल, सचिव संजय खोखावत ने दिये ज्ञापन में कहा कि पॉलीथिन की निर्बाध जारी बिक्री से जहंा पशुओं द्वारा खाद्य पदार्थ से भरी प्लास्टिक की थैलियों को खाना जारी है वहंी आये दिन झीलों से सफाई के दौरान निकलने वाली पॉलीथिन से जल एवं अन्य प्रकार के भी प्रदुषण हो रहे है। अतः पॉलीथिन प्रतिबन्ध को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की गई। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मंसूरअली तथा संगठन सचिव पदम जैन भी मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.