डीपीएस, उदयपुर में एफएम के रंगरेज चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

( 13461 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Dec, 19 07:12

डीपीएस, उदयपुर में एफएम के रंगरेज चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

डीपीएस, उदयपुर में दिनांक २३ दिसम्बर २०१९, सोमवार को ९४.३डलथ्ड के द्वारा  ’एफएम के रंगरेज‘ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा ६ से कक्षा ९ तक के विद्यार्थियों ने ’से नो टू प्लास्टिक‘ षीर्शक पर आकर्शक रंगों व तुलिका के द्वारा मानस पटल पर उभरी कलाकृतियों को पृश्ठ पर उकेरा। इन चित्रकारियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरण को नुकसान के बारे में समझाने का प्रयास किया।

विद्यालय के प्रो.वाइस चेयरमैन श्री गोविन्द अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय में इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक करके स्वस्थ समाज की स्थापना करना हमारा उद्देष्य है क्योंकि प्लास्टिक से निकलने वाले रसायन अत्यन्त हानिकारक होते है और प्रदूशण भी फैलाते हैं तथा आने वाले समय में और अधिक गतिविधियाँ इस दिषा में क्रियान्वित होंगी जिससे एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो सके।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.