ज्ञान बिना मुक्ति सम्भव नहीं - प्रो. सारंगदेवोत

( 2933 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Dec, 19 10:12

प्रो. कैलाश जोशी की पुस्तक शिक्षा का विकास - सर्वशिक्षा योजना का विमोचन

ज्ञान बिना मुक्ति सम्भव नहीं - प्रो. सारंगदेवोत

उदयपुर |  जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विद्याविद्यालय के संघटक श्रमजीवी महाविद्यालय के सभागार में सोमवार को डॉ. कैलाश जोशी की पुस्तक शिक्षा का विकास - सर्व शिक्षा योजना विमोचन कुलपति प्रो. एस.एस. सांरगदेवात - पूर्व संयुक्त निदेशक भरत मेहता, इतिहासविद प्रो. के.एस. गुप्ता, प्रो. गिरीयानाथ माथुर , मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नरेश डांगी, विभागाध्यक्ष डॉ. हेमेन्द्र चौधरी, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री रियाज हुसैन ने किया। कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि ज्ञान बिना मुक्ति संभव नहीं मनन एवं चिंतन से व्यक्ति का व्यक्तित्व कृतित्व बदल जाता है । पुस्तक शिक्षा जगत के लिए मील का पत्थर साबित होगी।  पुस्तक की समीक्षा इतिहास विद् गोविन्दलाल मेनारिया एवं डॉ. रचना राठौड द्वारा की गई।  संचालन डॉ. रेखा महात्मा ने किया । शिक्षाविद् डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, डॉ. जीवन सिंह खरकवाल, डॉ. दिलीप सिंह चौहान सहित शिक्षाविद् व इतिहासकार मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.