दिव्यांग सहायता शिविर

( 8588 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Dec, 19 09:12

दिव्यांग सहायता शिविर

उदयपुर  ।  पंजाब के मलेरकोटला शहर में नारायण सेवा संस्थान की ओर से  अंग विहीन (कटे हाथ-पाॅव) वाले दिव्यागों के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग बनाने के लिए नाप शिविर सम्पन्न हुआ। जिसमे 175 दिव्यांगों का पंजीयन हुआ। जिनमें से 60 के कृत्रिम अंग व 4 के कैलिपर बनाने नाप लिया गया। शिविर के मुख्य अतिथि एस.एस जैन सभा के प्रधान श्री रमेश जैन थे। प्रभारी अखिलेश अग्निहौत्री ने अतिथियों का स्वागत व संचालन आदित्य चैबिसा ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.