युवा चौपाल ट्रस्ट ने तीन स्थानों पर दी 1.20 लाख रु की सहायता

( 14700 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Dec, 19 04:12

तेजाराम हुडडा

युवा चौपाल ट्रस्ट ने तीन स्थानों पर दी 1.20 लाख रु की सहायता

बाडमेर। युवा चौपाल ट्रस्ट ने सामाजिक सरोकारों के तहत रविवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर एक लाख बीस हजार रुपये की सहायता प्रदान की। युवा चौपाल ट्रस्ट के प्रवक्ता जोगाराम सारण ने बताया कि गुडामालानी उपखंड के नोखड़ा ग्राम में रेखाराम नागेल के रीढ की हड्डी  टूट गई थी, इसक् इलाज के लिये युवा चौपाल ट्रस्ट ने पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता का चैक सुपुर्द किया।  

इसके साथ ही गुडामालानी उपखंड के मंगले की बेरी ग्राम के निर्धन परिवार के बच्चों के पालन-पोषण एवं शिक्षा के लिये तीजां देवी को पैतीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता का चैक प्रदान किया। इसी तरह बायतू पनजी में चंपालाल मेगवाल के अग्निपीड़ित परिवार को 35 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चैक प्रदान किया। 

इस अवसर पर युवा चौपाल ट्रस्ट के सलाहकार मंडल के सदस्य बन्नाराम चौधरी, कामरेड खेताराम चौधरी, सचिव पपूराम गोदारा, आईदानराम सऊ, रूपाराम सारण, नोखड़ा सरपंच विजया जाखड, धर्माराम जाखड़ सोहन थोरी, राणाराम जाखड, हरीश गोदारा, लिखमाराम माचरा, गजेन्द्र सियाग, जोगेन्द्र चौधरी, विरधाराम ढाका , मंगले की बेरी सरपंच खींयाराम सहित युवा चौपाल ट्रस्ट के सदस्य और  ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

युवा चौपाल ट्रस्ट समय-समय पर जरुरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाता रहा है। इस मौके पर युवा चौपाल की और से बन्ना राम डूडी जोगा राम सारण सोहन लाल  थोरी हरीश गोदारा राणा राम गजेंद्र सियाग तेजा राम गोदारा विरधाराम  ढाका लिखमा राम धर्मा राम  जाखड़ तारा राम बेनीवाल खिया राम बेनीवाल एंड ग्रामीण मोके पे उपस्थित रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.