कला के आंगन में महकेगी सांस्कृतिक विरासत

( 7327 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Dec, 19 14:12

इस उत्सव में देश के विभिन्न राज्यों के ८०० कलाकार व ४२५ शिल्पकार तथा व्यंजन के शिल्पी भाग ले रहे

कला के आंगन में महकेगी सांस्कृतिक विरासत

 कला और शिल्प के प्रोत्साहन के उद्देश्य से पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा उदयपुर के शिल्पग्राम में आयोजित राष्ट्रीय हस्त शिल्प एवं लोक कला उत्सव ’’शिल्पग्राम उत्सव‘‘ शनिवार को प्रारम्भ होगा। उत्सव का उद्घाटन राज्यपाल राजस्थान श्री कलराज मिश्र द्वारा किया जायेगा इस अवसर पर राज्य के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, अध्यक्षता व सांसद श्री अर्जुनलाल मीणा तथा विधायक व नेता प्रतिपक्ष श्री गुलाबचंद कटारिया विशिष्ट अतिथि होंगे। उत्सव के लिये शिल्पकारों का आगमन शुरू हुआ।

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय, विकास आयुक्त हथकरघा, नई दिल्ली, राष्ट्रीय पटसन बोर्ड, ट्राइफेड तथा क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्रों के सहयोग से आयोजित इस उत्सव में देश के विभिन्न राज्यों के ८०० कलाकार व ४२५ शिल्पकार तथा व्यंजन के शिल्पी भाग ले रहे हैं। केन्द्र के प्रभारी निदेशक श्री सुधांशु सिंह ने बताया कि उत्सव की तैयारियों को शुक्रवार को अंतिम रूप दिया गया। उत्सव के लिये देश के कोने-कोने से कलाकारों व शिल्पकारों के आने का दौर गुरूवार को प्रारंभ हुआ तथा शिल्पग्राम में उनका पंजीयन किया गया।

उन्होंने बताया कि उत्सव का उद्घाटन शाम १२.०० बजे होगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध रंगकर्मी पद्मश्री बंसी कौल द्वारा निर्देशित विशेष कोरियोग्राफ कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण होगा। इस प्रस्तुति में बाई मेजेयी (नागालैण्ड), शास्त्रीय नृत्य ऑडीसी, गोटीपुवा, संबलपुरी (ऑडीशा), चेराव (मिजोरम), लाय हरोबा, थांग-ता, पुंग चोलम (मणिपुर), छाऊ (झारखण्ड), खोलवादन (पश्चिम बंगाल), लेबांग बुमिनी (त्रिपुरा), ढाल थुंगरी, बारदोई सिकला व लोक वाद्य (असम), आदि प्रस्तुतियाँ होंगी। उत्सव के पहले दिन शनिवार को दोपहर ३.०० बजे बाद लोगों के लिये प्रवेश निःशुल्क होगा।

उद्घाटन अवसर पर ही पूर्वोत्तर भारत के राज्यों के कलाकारों द्वारा वहां की वेश भूषाओं से अलंकृत फैशन शो मुख्य आकर्षण होगा।

इस अवसर पर ही राज्यपाल श्री मिश्र द्वारा लोक कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये अहमदाबाद के श्री हसुमख राय व्रजलाल याज्ञिक को ’’कोमल कोठारी स्मृति (लाइफ टाइम अचीवमेन्ट) लोक कला पुरस्कार‘‘ प्रदान किया किया जायेगा। पुरस्कार के अंतर्गत राशि रूपये दो लाख इक्यावन हजार का चैक, प्रशस्ति स्वरूप रजत पट्टिका एवं शॉल पहनाया जायेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.