डीपीएस, उदयपुर की छात्राओं के लिए सर्वाइकल कैंसर पर कार्यशाला का आयोजन

( 7258 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Dec, 19 11:12

डीपीएस, उदयपुर की छात्राओं के लिए सर्वाइकल कैंसर पर  कार्यशाला का आयोजन

डीपीएस, उदयपुर की कक्षा ६ से ९ तक की बालिकाओं के लिए सर्वाइकल कैंसर पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का सम्बोधन प्रसिद्ध स्त्री रोग विषेशज्ञ डॉ. मंजु लोढा द्वारा किया गया। इसमें छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के कारण, बचाव व रोकथाम हेतु विभिन्न उपचार बताए तथा समाज में फैली मासिक धर्म से सम्बंधित विभिन्न भ्रान्तिय को दूर करने का प्रयास किया। आंकडों के अनुसार भारत में प्रत्येक ९ मिनट पर एक महिला सर्वाइकल कैंसर से अपनी जंग हार जाती है इसलिए विद्यालय की बालिकाओं को जागरूक करते हुए इसके रोकथाम हेतु टीकाकरण की भी जानकारी दी। बालिकाओं ने इस विशय से सम्बंधित विभिन्न प्रश्न पूछते हुए आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

विद्यालय के प्रो.वाइस चेयरमैन श्री गोविन्द अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय में इस तरह की कार्यशालाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक करके स्वस्थ समाज की स्थापना करना हमारा उद्देष्य है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.