डीपीएस, उदयपुर के विद्यार्थियों का साइन्स एण्ड मेथ्स टेलेन्ट परीक्षा के द्वितीय चरण में चयन

( 15089 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Dec, 19 04:12

डीपीएस, उदयपुर के विद्यार्थियों का साइन्स एण्ड मेथ्स टेलेन्ट परीक्षा के द्वितीय चरण में चयन

डीपीएस, उदयपुर के कक्षा ९वीं के रुशिकेश विशाल महाजन, अंशिका गांधी, आर्य लाल व रूद्राक्ष श्रीमाली का साइन्स एण्ड मेथ्स टेलेन्ट परीक्षा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए द्वितीय चरण में चयन हुआ। डीपीएस उदयपुर के परीक्षा समन्वयक श्री गौरव पारीक ने बताया कि यह परीक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसायटी, नई दिल्ली द्वारा पूरे देश में नवम्बर माह में सभी डीपीएस सोसायटी अधीनस्थ स्कूलों में आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा में तकरीबन ३० हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। डीपीएस उदयपुर के रूशिकेश विशाल महाजन ने इस परीक्षा में समस्त डीपीएस में दसवाँ स्थान अर्जित कर पूरे विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया। द्वितीय चरण की परीक्षा जनवरी माह में दिल्ली में आयोजित की जाएगी जिसम ये चारों छात्र हिस्सा लेंगे।

विद्यालय के प्रो.वाइस चेयरमैन श्री गोविन्द अग्रवाल, प्राचार्य श्री संजय नरवरिया, प्रधानाध्यापक श्री राजेश धाभाई व प्रधानाध्यापिका श्रीमती शालिनीसिंह ने सभी चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.