ग्रामीण स्कूलों के लिये स्वयं सेवी संस्थाए आगे आए : डॉ. कुमावत

( 9718 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Dec, 19 06:12

छात्राओं ने सीखे सूक्ष्म व्यायाम, जानी स्वस्थ्य दिनचर्या 

ग्रामीण स्कूलों के लिये स्वयं सेवी संस्थाए आगे आए : डॉ. कुमावत

उदयपुर  । राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, बुझड़ा में हर तरफ बालिकाओं की हास्य की गूंज सुनाई दे रही थी। बालिकाएं हंसी के ठहाके लगाते हुये नजर आ रही थी। बालिकाएं लाफ्टर के साथ सूक्ष्य व्यायाम, स्वस्थ दिनचर्या की जानकारियाँ ले रही थी। अवसर था रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर द्वारा अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमावत के नेतृत्व में आयोजित लाफ्टर योगा व स्वस्थ दिनचर्या कार्यक्रम का।

इस अवसर पर डॉ. प्रदीप कुमावत ने करीब 40 हास्य योगां को कराकर बालिकाओं को केवल गुदगुदाया ही नहीं वरन् उसके जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में भी जानकारी दी। 

इस अवसर पर डॉ. कुमावत ने बालिकाओं को स्वस्थ दिनचर्या के बारे में जानी दी जिसमें सबसे पहले उठकर भगवान, माता पिता को प्रणाम करना, बिना कुल्ला किये पानी पीना, ब्रष करना, व्यायाम करने सहित अनेक जानकारी बालिकाओं को दी। 

डॉ. कुमावत ने छात्रों को संकल्प दिलाया कि वे अपने हाथ साफ रखेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे कि वह अपने हाथ साफ करके ही भोजन करें।

 इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर और सौम्या इंटरप्राइजेज की ओर से कंप्यूटर भी विद्यालय को भेंट किया गया। 

इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमावत, प्रधानाध्यापिका रेखा वर्मा, नारायण चौबीसा, ललित कुमावत, डॉ. यज्ञ आमेटा, सहित गणमान्य उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.