भारतीय लोक कला मण्डल में उड़िसा के शास्त्रीय नृत्य ओड़िसी कि कार्यशाला

( 6291 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Dec, 19 05:12

भारतीय लोक कला मण्डल में उड़िसा के शास्त्रीय नृत्य ओड़िसी कि कार्यशाला

उदयपुर | भारतीय लोक कला मण्डल, में उड़िसा के शास्त्रीय नृत्य ओड़िसी कि कार्यशाला दिनांक 23 दिसंबर 2019 से 30 दिसंबर 2019 के मध्य आयोजित कि जा रही है। जिसमें ओडिसी नृत्य के प्रसिद्ध नर्तक एवं कोरियोग्राफर कृष्णेन्दु साहा कोलकोता से आकर शिविर में नृत्य का प्रशिक्षण देंगें। इस नृत्य शिविर में प्रातः 9 से 11 बजे तक 14 वर्ष तक के बच्चों को तथा शाम को 4ः00 से 6ः00 बजे तक 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त कार्यशाला के समापन अवसर पर दिनांक 3 जनवरी 2020 को लोक कला मण्डल में प्रतिभागीयों की प्रस्तुतियाॅ होगी।
भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डाॅ लईक हुसैन ने बताया कि उड़िसा के शास्त्रीय नृत्य ओड़िसी कि कार्यशाला का आयोजन पहले मई में भी किया गया था । इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीकरण भारतीय लोक कला मण्डल के कार्यालय समय पर दिनांक 23 दिसंबर से पूर्व करा सकते है ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.