महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल ने मनाया कला और संगीत उत्सव सह कार्यशाला

( 18049 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Dec, 19 07:12

महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल ने मनाया कला और संगीत उत्सव सह कार्यशाला

उदयपुर,   महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल ने हब ऑफ लनिंग के अंतर्गत कला और संगीत उत्सव एवं कार्यशाला का आयोजन दिसम्बर १६, २०१९ को किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केशव चंद्र घसमाना, प्रसिद्ध कलाकार संगीत का परिचय व स्वागत विद्यालय के प्राचार्य संजय दत्ता ने किया। उप प्राचार्य वी.के चौबीसा ने दीप-प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं विद्यार्थियों ने पाइप व ब्रास बैण्ड की प्रस्तुति दी।

इस कार्यक्रम में आयोजित विद्यालय के विद्यार्थियों सहित सेन्ट मेरिज सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, तितरडी एवं आलोक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, सेक्टर ११, उदयपुर ने भाग लिया। आयोज्य विद्यालय एवं सेन्ट मेरिज के  विद्यार्थियों ने पाश्चात्य संगीत व गीतों की प्रस्तुति दी। कला कार्यशाला के अन्तर्गत विद्यार्थियों को फड चित्रकारी, कागज बनाना, स्क्रीन प्रिंटिंग और ब्लॉक प्रिंटिंग की जानकारी दी। इसी के अन्तर्गत संगीत कार्यशाला में नृत्य, सितार, तबला और हारमोनियम की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का संयोजन मकबुल अब्बासी, कला विभागाध्यक्ष एवं गरीमा जोशी संगीत विभागाध्यक्ष ने किया एवं संचालन सौम्या व्यास तथा मुमुक्षा पालीवाल ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.