डॉ. अरुण पाण्डेय ने न्यू यॉर्क में ली पेन्क्रियाज कैंसर के इलाज की ट्रेनिंग

( 9282 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Dec, 19 15:12

डॉ. अरुण पाण्डेय ने न्यू यॉर्क में   ली पेन्क्रियाज कैंसर के इलाज की ट्रेनिंग

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के सीनियर ओंको सर्जन डॉ. अरुण पाण्डेय ने लिवर, पित्त एवं पेन्क्रियाज से सम्बंधित कैन्सर की जटिल सर्जरी का नवीनतम तकनीक द्वारा इलाज का एक माह का प्रशिक्षण विश्व विख्यात अग्रणी कैंसर हॉस्पिटल्स में से एक मेमोरियल स्लोन कैटरिंग कैंसर सेंटर, न्यू यॉर्क, अमेरिका में प्राप्त किया| इस ट्रेनिंग के लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय यू. आई. सी. सी फेलोशिप के अंतर्गत चयनित किया गया था। यह प्रशिक्षण वहाँ के हैपॅटोबिलियरी कैंसर विभाग के एच.ओ.डी. एवं लिवर सर्जन डॉ. विलियम आर. जर्नागिन द्वारा कराया गया|
अब डॉ. पाण्डेय द्वारा प्राप्त नवीनतम तकनीकों से ख़ास प्रशिक्षण का लाभ गीतांजली में आने वाले लिवर और पैन्क्रियाज कैन्सर पेशेंट्स प्राप्त कर सकेंगे ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

--

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.