प्रशासन ने यूरिया वितरण में संभाली कमान

( 7441 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Dec, 19 05:12

संभाग में युरिया की कमी नहीं- संयुक्त निदेशक कृषि

प्रशासन ने यूरिया वितरण में संभाली कमान

कोटा (डॉ. प्रभात कुमार सिंघल)। संभाग में रवि फसल के लिए किसानों के लिए यूरिया की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। अबतक 2.30 लाख मेट्रिक तन यूरिया सम्भाग में वितरित किया जा चुका है।
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार डॉ राम अवतार शर्मा ने बताया कि हाड़ौती के कोटा, बूंदी, बारां एवं झालावाड़ जिले में अब तक 1. 84 लाख मेट्रिक टन यूरिया कृषकों के लिए आ चुका है एवं इसी माह में 45 हजार मेट्रिक टन यूरिया और आ जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार 2.24 लाख मैट्रिक टन यूरिया रवि सीजन में किसानों को वितरित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 15 दिवस में 2 रैक आईपीएल की, 1 रैक एनएफएल की, एक रैक जीएसएफसी 3 रैक इफको एवं दो रैक कृभको की ओर से आ रही है। इसी प्रकार सीएफसीएल से 1300 सौ टन यूरिया प्रतिदिन सड़क मार्ग से वितरित हो रहा है।
उन्होंने बताया कि हाडोती के चारों जिलों में जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार उप खण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की देखरेख में यूरिया खाद का वितरण पारदर्शिता से करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सीमा क्षेत्र में बारां व झालावाड़ से निकासी को रोकने के लिए  चेक पोस्ट लगा रखी है कहीं भी कोई कालाबाजारी नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि अब तक कोटा जिले में 0.52  लाख मैट्रिक टन, बारां जिले में 0.68 लाख,  बूंदी जिले में 0.61 लाख मेट्रिक टन तथा झालावाड़ जिले में  0.49 लाख मेट्रिक टन यूरिया वितरित हो चुका है।  इस प्रकार खरीफ़ के शेष बचे यूरिया सहित 2.30  लाख मैट्रिक टन यूरिया कोटा संभाग में वितरित किया जा चुका है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.