नीम फाउंडेशन की सहयोगतार्थ बेरोजगार के लिए टपरी चाय स्टाल का उद्घाटन

( 7943 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Dec, 19 04:12

Ravi Malhotra

नीम फाउंडेशन की सहयोगतार्थ बेरोजगार के लिए टपरी चाय स्टाल का उद्घाटन

उदयपुर। एक व्यक्ति, एक रोजगार, खुशी परिवार के उद्देश्य को लेकर आज नीम फाउंडेशन उदयपुर ने अंतरराष्ट्रीय टी- डे के उपलक्ष में एक बेरोजगार व्यक्ति को रोजगार से जोड़ने हेतु उसे टी स्टॉल लगाकर दी। जिससे कि एक व्यक्ति स्वयं के पैरों पर खड़ा होकर ना सिर्फ अपना बल्कि अपने परिवार का भी भरण पोषण कर सकें।

फाउंडेशन की फाउंडर रोशनी बारोट ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर विभिन्न सेवा कार्य किए जाते हैं इसी क्रम में शोभागपुरा मेवाड़ सर्कल पर नीम फ़ाउंडेशन द्वारा सहयोगतार्थ चाई टपरी नाम से टी- स्टॉल खोलकर एक व्यक्ति को रोजगार से जोड़ा गया है, जिससे कि वह अपनी मेहनत से पैसा कमा कर अपना जीवन यापन करें अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दें और परिवार का पालन पोषण भी कर सके। साथ ही वह इस काबिल बने की अपने साथ किसी और को भी रोजगार में जोड़कर उन्हें भी अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए मजबूती प्रदान कर सकें। मेवाड़ सर्कल पर आज उद्घाटित हुए चाय टपरी टी स्टॉल के उद्घाटन के मौके पर एएसपी रेंज कार्यालय दशरथ सिंह राठौड, डॉ मंजू, युवा उद्यमी नमन पचोरी, अनूप औदीच्य, कपिल शर्मा सहित फाउंडेशन के सदस्य मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.