अभिनेत्री पायल रोहतगी गिरफ्तार

( 13018 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Dec, 19 14:12

नेहरू पर टिप्पणी करने के मामले में अभिनेत्री पायल रोहतगी गिरफ्तार

अभिनेत्री पायल रोहतगी गिरफ्तार

कोटा  अभिनेत्री पायल रोहतगी को बूंदी पुलिस ने मोती लाल नेहरू पर टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पालय को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया। बूंदी के सदर थाना प्रभारी लोकेंद्र पालीवाल के नेतृत्व में एक टीम शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंची थी। पुलिस तीन दिन वहीं डेरा डाले रही। उसे नोटिस भी दिया और रविवार को पायल को गिरफ्तार कर लिया। पायल ने अपने विरुद्ध बूंदी के सदर थाने में आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में दर्ज प्रकरण को लेकर स्थानीय डीजे कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है। पायल ने अपने फेसबुक व ट्विटर अकाउंट से स्वतंत्रता सेनानी पं. मोतीलाल नेहरू परिवार की महिलाओं-पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। इस पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने १० अक्टूबर को आईटी एक्ट धारा ६६-६७ के तहत केस दर्ज किया था। पायल की ओर से पूर्व लोक अभियोजक भूपेंद्र सहाय सक्सेना ने अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई, जिस पर अदालत की ओर से शुक्रवार को सुनवाई होनी थी, जो विधिक कारणों से नहीं हो पाई। अब सोमवार को सुनवाई होगी, जिसमें लोक अभियोजक योगेश यादव पुलिस की ओर से व वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश पारीक फरियादी चर्मेश शर्मा की ओर से अपना पक्ष रखेंगे। जांच को लेकर पुलिस पायल रोहतगी के मुंबई निवास पर गई थी, जहां से अहमदाबाद का पता चलने पर पुलिस ने अहमदाबाद निवास पर पहुंची। पायल को नोटिस देकर जवाब मांगा था। पुलिस उनके जवाब का इंतजार कर रही थी कि इधर अभिनेत्री ने डीजे कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर कर दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.