गीतांजली में “रॉर्शोक इनक्ब्लोट पर्सनेलिटी टेस्ट” वर्कशॉप

( 11987 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Dec, 19 08:12

गीतांजली में “रॉर्शोक इनक्ब्लोट पर्सनेलिटी टेस्ट” वर्कशॉप

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर में “रॉर्शोक इनक्ब्लोट पर्सनेलिटी टेस्ट” की वर्कशॉप का आयोजन किया गया|
क्या होता है रॉर्शोक परीक्षण- यह एक ऐसा परिक्षण है जिसमे मनोवैज्ञानिक किसी व्यक्ति की व्यक्तित्व विशेषताओं और भावनात्मक समस्याओं की जांच करते हैं। इसका प्रयोग किसी अंतर्निहित सोच संबंधी विकार का पता लगाने के किया जाता है, विशेषकर उन मामलों में, जहां रोगी खुले तौर पर अपनी सोच का वर्णन नही करना चाहते या उनके परिवार में और कोई नही होता|
वर्कशॉप का संचालन डॉ. द्वारका प्रसाद, पी.जी. आई. चंडीगढ़ के असिस्टेंट रिसर्च रिटायर्ड ऑफिसर हैं, उनके द्वारा किया गया| मनोरोगियों की जांच तथा रोगी में आये सुधार के बाद किस तरह से दवा परिवर्तन किया जाये, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा|
इसमें चंडीगढ़, रोहतक, कलकत्ता के साइकोलॉजी विद्यार्थी एवं जीएमसीएच के क्लीनिक साइकोलॉजी विंग एवं डिपार्टमेंट ऑफ सायकेट्री ने भाग लिया कार्यक्रम का क्रियान्वयन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शिखा शर्मा द्वारा किया गया|


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.