ऊर्जा संरक्षण में जोधपुर रेलवे स्टेशन  को राज्य स्तर का प्रथम पुरस्कार

( 14498 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Dec, 19 05:12

गोपाल शर्मा

ऊर्जा संरक्षण में जोधपुर रेलवे स्टेशन  को राज्य स्तर का प्रथम पुरस्कार

राजस्थान सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार - 2019 में ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में जोधपुर रेलवे स्टेशन को प्रथम पुरस्कार के लिये चयनित किया है । उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि मंडल रेल प्रबन्धक  श्री आशुतोष पंत ने  पुरस्कार के लिए चयनित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी तथा आशा व्यक्त की है कि इसी लगन से सभी रेलकर्मी आगे भी कार्य करते रहेंगे। जयपुर में शानिवार 14 दिसम्बर 2019 को आयोजित राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार - 2019 समारोह में जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर श्री विजय चौधरी द्वारा प्राप्त किया जायेगा ।

जोधपुर मंडल पर कुशल नेतृत्व एवं मार्ग निर्देशन में कार्यों के सुनियोजित क्रियान्वयन एवं सतत प्रयासों से जोधपुर रेलवे स्टेशन का नाम स्वच्छता के क्षेत्र में नाम कमाने के पश्चात् एक बार पुन: रोशन हुआ है।

वर्ष 2019 में ऊर्जा के संरक्षण के तहत जोधपुर रेलवे स्टेशन पर 770 केवी का रुफ टॉप सोलर प्लांट लगाया गया है। यह सौर ऊर्जा संयत्र जोधपुर रेलवे स्टेशन की कुल बिजली खपत का 70% पूरा करता है। रेलवे स्टेशन पर पुराने एवं अत्यधिक बिजली खपत करने वाले उपकरणों को हटाकर उनके स्थान् पर ऊर्जा दक्ष उपकरणों को लगाया गया है । रेलवे स्टेशन पर 100% एलीडी आधारित प्रकाश व्यवस्था, ऊर्जा दक्ष एच वी एल एस पंखे तथा केन्द्रीयकृत पंप नियंत्रक प्रणाली लगाई गई है । इसके अतिरिक्त थ्री स्टार वउससे अधिक रेतेड एयर कंडीशनर , पंप एवं गीजर के उपयोग द्वारा अनावश्यक बिजली खर्च पर नियंत्रक्ष करके पूरे वर्ष बिजली का विवेक पूर्ण उपयोग किया गया । जोधपुर रेलवे स्तेशन प्लेटफार्म पर एयरपोर्ट की तरह्र मानक प्रकाश व्यवस्था की गई । ऊर्जा संरक्षण उपायों से इस वर्ष जोधपुर रेलवे स्टेशन पर 3.33 लाख यूनिट बिजली की बचत की गई ।   

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.