यूट्यूब ने लगाई रोक

( 9997 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Dec, 19 10:12

यूट्यूब ने लगाई रोक

सैन फ्रांसिस्को। यूट्यूब ने उत्पीड़न रोधी नीतियों के दायरे में बुधवार को विस्तार किया और नस्ल, लैंगिक पहचान या लैंगिक झुकाव को लेकर अपमान समेत अंतर्निहित खतरों पर भी प्रतिबंध लगा दिया। यूट्यूब के नियंतण्र प्रमुख (भरोसा एवं सुरक्षा) मैट हलप्रिन ने एक आनलाइन पोस्ट में कहा, ‘‘हम अब ऐसी समाग्रियों को सामने नहीं आने देंगे जिनमें नस्ल, लैंगिक पहचान या लैंगिक झुकाव जैसे संरक्षित निजी मसलों को लेकर किसी का अपमान किया गया हो।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.