तेल बाजार में उत्पादन घटाने के बाद भी असंतुलन

( 4838 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Dec, 19 10:12

तेल बाजार में उत्पादन घटाने के बाद भी असंतुलन

प्रमुख कच्चा तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक तथा इसके सहयोगी देशों की उत्पादन में अतिरिक्त कटौती के बावजूद भी यह नियंतण्र बाजार में कच्चा तेल के भंडार को कम करने में अपर्याप्त साबित होगी। अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) ने बृहस्पतिवार को यह चेतावनी दी।ओपेक तथा अन्य सहयोगी देश पिछले सप्ताह शुक्रवार को कच्चा तेल उत्पादन में रोजाना पांच लाख बैरल की कटौती करने पर सहमत हुए। ओपेक के सबसे बड़े उत्पादक सऊदी अरब ने स्वेच्छा से दैनिक उत्पादन में चार लाख बैरल की कटौती की इच्छा प्रकट की। हालांकि, आईईए का कहना है कि इनमें से अधिकांश कटौती पहले ही की जा चुकी है। आईईए के ताजा आकलन के अनुसार नए समझौते के बाद कच्चा तेल के दैनिक उत्पादन में नवम्बर के स्तर की तुलना में पांच लाख 30 हजार बैरल की कमी आएगी।उसने कहा, ‘‘यदि संबंधित पक्ष कड़ाई से कटौती का पालन करते हैं तब भी अगले साल के पहले छह महीने के दौरान कच्चा तेल का काफी मजबूत भंडार मौजूद रहेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.