अमेरिका चीन को विश्व बैंक से मिलने वाला कर्ज रोकना चाहता है

( 4853 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Dec, 19 09:12

अमेरिका चीन को विश्व बैंक से मिलने वाला कर्ज रोकना चाहता है

अमेरिका की सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के तीन सीनेटरों ने चीन को कर्ज देने से विश्व बैंक को रोकने के लिए एक विधेयक पेश किया है।सीनेटरों चक ग्रासली, माकरे रुबियो और टाम काटॉन ने बुधवार को यह विधेयक पेश किया। इस विधेयक में विश्व बैंक में अमेरिका के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया है कि वह चीन को दिये जाने वाले ऐसे किसी भी ऋण के खिलाफ मतदान करें, जिनका इस्तेमाल धार्मिक या नस्लीय अल्पसंख्यकों के खिलाफ किया जा सकता है।ग्रासली और काटॉन ने हाउस आफ रिप्रजेंटेटिव में पेश ‘‘चीन को विश्व बैंक से मिलने वाले ऋण की जवाबदेही विधेयक’ का एक अनुपूरक भी सीनेट में रखा। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब चीन में उइगर मुसलमानों को जबरन नजरबंद करने से जुड़े एक संगठन को विश्व बैंक से पांच करोड़ डालर का ऋण दिये जाने की खबरें आ रही हैं। ग्रासली ने कहा कि चीन लंबे समय से अमेरिकी करदाताओं का धन विश्व बैंक के माध्यम से प्राप्त कर सीमा पार अपना प्रभाव बढ़ाने में उसका इस्तेमाल करता आया है। अब इस तरह के ऋण पर रोक लगनी चाहिए।उन्होंने कहा, ‘‘जो इससे भी बुरा है, वह है कि इन ऋण का इस्तेमाल संभवत: ऐसे संसाधनों के ऊपर किया गया है जिनका इस्तेमाल मानवाधिकार के उल्लंघन तथा उइगर मुसलमानों के उत्पीड़न में किया जाता है।’


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.