रवि ने कहा अनजाने में हुई गलती

( 7916 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Dec, 19 06:12

रवि ने कहा अनजाने में हुई गलती

नई दिल्ली । डोप परीक्षण में विफल रहे विश्व कप के पदक विजेता राइफल निशानेबाज रवि कुमार ने कहा कि उनसे अनजाने में गलती हुई और उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रीय डो¨पग रोधी एजेंसी (नाडा) से उन्हें कम सजा मिलेगी। मई में म्यूनिख में हुए विश्व कप के बाद से राष्ट्रीय टीम से बाहर 29 साल के रवि 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स और 2014 एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता हैं।यहां घरेलू प्रतियोगिता के दौरान रवि को प्रोप्रेनोलोल के लिए पॉजीटिव पाया गया। इस पदार्थ का इस्तेमाल उच्च रक्तचाप के इलाज के लिए किया जाता है और यह विश्व डो¨पग रोधी एजेंसी की प्रतिबंधित सूची में शामिल है। रवि ने कहा, ‘‘मैंने अनजाने में माइग्रेन के उपचार के लिए दवा ली थी। मई-जून में कुमार सुरेंद्र नाथ स्मृति प्रतियोगिता के दौरान परीक्षण से कुछ दिन पहले घर में मेरे डाक्टर ने मुझे यह दवा लिखी थी।’


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.