केरल के खिलाफ दिल्ली पर पारी से हार का खतरा

( 9629 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Dec, 19 06:12

केरल के खिलाफ दिल्ली पर पारी से हार का खतरा

तिरुवनंतपुरम  । जलज सक्सेना के छह विकेट के दम पर दिल्ली को पहली पारी में सस्ते में आउट करने के बाद फालोआन खिलाते हुए उसका शुरुआती विकेट समय पर निकालकर केरल ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन उसे पारी से हार की कगार पर धकेल दिया। केरल के पहली पारी के विशाल स्कोर (नौ विकेट पर 525 रन पर पारी घोषित) के जवाब में दिल्ली पहली पारी में 142 रन पर ढेर हो गई। आफ ब्रेक गेंदबाज सक्सेना ने 24 ओवर में 63 रन देकर छह विकेट चटकाए जबकि संदीप वारियर को तीन विकेट मिले । दिल्ली के लिए पहली पारी में कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। फालोआन खेलते हुए सलामी बल्लेबाज अनुज रावत (87) शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे लेकिन सचिन बेबी ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले उन्हें पैवेलियन भेज दिया। तीसरे दिन के आखिर में कुणाल चंदेला 51 और ध्रुव शोरे दो रन बनाकर खेल रहे थे। दिल्ली को अभी भी पारी से हार को टालने के लिए 241 रन और बनाने है।रेलवे ने उत्तर प्रदेश को दिया 349 रन का लक्ष्यमेरठ। पहली पारी में शतक से चूके दिनेश मोर के शतक से रेलवे ने दूसरी पारी में विषम परिस्थितियों से उबरते हुए ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश को 349 रन का लक्ष्य दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.