राजस्थानी नाट्य समारोह 13 से

( 14512 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 19 04:12

उदयपुर, 10 दिसंबर 2019, भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर में  दिनांक 13 दिसंबर से राजस्थानी नाट्य समारोह

राजस्थानी नाट्य समारोह 13 से

भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डाॅ. लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर लोक कलाओं के सरंक्षण, संकलन एवं प्रचार- प्रसार का कार्य अपनी स्थापना से ही करता आ रहा है। इसी उद्धेश्य से संस्था द्वारा प्रति वर्ष कि भाँति इस वर्ष  भी दिनांक 13 से 15 दिसंबर 2019 तक भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर द्वारा राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में  राजस्थानी  नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। 
उन्होने बताया कि समारोह में दिनांक 13 दिसंबर को डाॅ लईक हुसैन द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक ‘अवतार, का मंचन  रंगपृष्ठ संस्था, उदयपुर द्वारा किया जाएगा, तो दिनांक 14 दिसंबर को  जोधपुर कि अभिनय गुरूकुल कल्चरल एज्यूकेशनल सोसायटी, द्वारा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक अरूण व्यास एवं स्वाति व्यास के निर्देशन में राजस्थान के प्रसिद्ध कहानीकार विजय दान देथा की कहानी पर आधारित नाटक रेवड़  का मंचन किया जाएगा, दिनांक 15 दिसंबर को समारोह के अंतिम दिन विजयदान देथा कि ही कहानी प्रसिद्ध कहानी पर आधारित नाटक दुविधा जिसका नाट्य रूपांतरण तपन भटृ और निर्देशन अभिषेक झांकल ने किया है जिसका मंचन जयपुर कि संस्था द्वारा किया जाएगा।

डाॅ. हुसैन ने बताया कि राजस्थानी भाषा एवं साहित्य को प्रचारित एवं प्रसारित करने के उद्धेश्य से पिछले कई वर्षो से भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर द्धारा राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर के सहयोग से राजस्थानी भाषा के नाटकों का नाट्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय उक्त समारोह में प्रतिदिन सांय 6ः15 बजे से नाट्य प्रस्तुतियाँ होगी तथा इसमें दर्शको का प्रवेश निःशुल्क होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.