बालिका मित्र उदयपुर बनाने पर हुई चर्चा, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

( 10766 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Dec, 19 14:12

जिला स्तरीय टास्क फोर्स की त्रैमासिक बैठक 

बालिका मित्र उदयपुर बनाने पर हुई चर्चा, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

उदयपुर, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की त्रैमासिक बैठक का आयोजन जिला कलक्टर श्रीमती आनन्दी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलक्टर सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय टास्क फोर्स के समस्त प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

 

बालिका मित्र उदयपुर बनाने के निर्देश: 

 

जिला कलक्टर ने सभी विभागों की बालिकाओं के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की साथ ही बालिका मित्र उदयपुर बनाने को लेकर सभी विभागों को निर्देश प्रदान कियें। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की आगामी कार्ययोजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम में ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये, वही पुलिस विभाग को बालिकाओं के लिए राजकीय बालिका छात्रावास की बालिकाओं के लिए शैक्षणिक भ्रमण जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिए। 

 

बेटी के जन्मोत्सव पर मनेगी खुशी: 

 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को राजकीय चिकित्सालयों में जन्म लेने वाली बालिकाओं को पारम्परिक रीति-रिवाज के अनुसार बेटी के जन्म पर खुशियां मनाने के निर्देश प्रदान किये। विद्यालयों में बने मंचों के सशक्तिकरण करने पर जोर दिया, साथ ही ब्लाॅक स्तर पर श्रेष्ठ एवं उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं के माता-पिता को सम्मानित करने के निर्देश महिला अधिकारिता को प्रदान किये। 

 

जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक में उपनिदेशक, महिला अधिकारिता, श्रीमति राजकुमारी भार्गव, बाल विकास परियोजना अधिकारी, पीसीपीडीएनटी जिला समन्वयक, महिला शक्ति केन्द्र, एवं देवकिशन, जिला समन्वयक, क्राई ने भाग लेकर अपने सुझाव रखें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.