कुपोषण से जंग-पौष्टिक आहार के संग

( 7904 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Dec, 19 08:12

कुपोषितजनों में बंटा पौष्टिक आहार

कुपोषण से जंग-पौष्टिक आहार के संग

उदयपुर  । ’कुुपोषण से जंग-पौष्टिक आहार के संग’ अभियान के दूसरे दिन 70 सेवाभावी लोगों का दल मल्टीविटामिनयुक्त पौष्टिक आहार लेकर सुदुर आदिवासी कुपोषित क्षेत्रों में पहुंचा। संस्थान निदेशक एवं शिविर महाप्रभारी श्रीमती वन्दना अग्रवाल ने बताया कि प्रातः 8 बजे सभी टीमे 19 कैम्प स्थलों पर पहुंचकर पौष्टिक आहार देने का काम शुरू किया। जिला प्रशासन एवं नारायण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार प्रातः जिला कलेक्टर श्रीमती आनंदी ने हरी झंडी दिखाकर आरम्भ हुआ कुपोषण मिटाने का अभियान विषेश तैयारी के साथ लगा है। जिसके तहत रविवार को बेकरिया (कोटड़ा) में 59, ढेड़मारिया (कोटडा) में 31, बड़ली (कोटड़ा) 37, महाड़ि (कोटड़ा) में 28, वागावत (कोटड़ा) में 18, खजूरिया (कोटड़ा) में 49, विशमा (सायरा) में 27, ढूड़ी (सायरा) में 28, आम्बीवाड़ा (फलासिया) में 41, बिछीवाड़ा (फलासिया) में 14, अम्बासा (फलासिया) में 29, पानरवा (फलासिया ) में 21, नेवज (फलासिया) में 19 झाड़ोल में 27, मगवास (झाड़ोल) में 14, थोबावाड़ा (झाड़ोल) में 22, चंदवास (झाड़ोल) में 22, तथा गोरण (झा़डोल) में 18 पौष्टिक आहार किट कुपोषितजनों में वितरित किए गए। लाभान्वित जन सहायता पाकर प्रसन्न हुए। इस मुहिम की विस्तृत जानकारी देते हुए संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि  दूसरे दिन करीब 500 चिन्हित कुपोषितों में पौष्टिक आहार पहुंचा। संस्थान का सेवादल जिला प्रशासन के सहयोग तथा जिलाधीश के मार्गदर्शन में तीन माह तक इन क्षेत्रों के कुपोषितजनों को सेवा पहुंचाता रहेगा। पौष्टिक किट में मल्टीविटामिन युक्त आटा, चावल, छिलका मूंगदाल, तेल, शक्कर, आयोडिन युक्त नमक आदि है। जो कुपोषण मिटाने में अहम भूमिका अदा करेगा। स्वस्थ समाज ही देश को रोशन कर सकता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.