जिंक स्मेल्टर चंदेरिया की फायर सेफ्टी टीम को ओएसएच बहादुरी पुरस्कार

( 9245 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 19 14:12

जिंक स्मेल्टर चंदेरिया की फायर सेफ्टी टीम को ओएसएच बहादुरी पुरस्कार

हिन्दुस्तान जिंक चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर की फायर एंड रेस्क्यू टीम को नेस्को मुंबई में आयोजित १८ वें अंतर्राष्ट्रीय ओएसएच एवार्ड कार्यक्रम में बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार के लिए अडानी , टाटा स्टील, सन फार्मा, रिलायंस रिफाइनरी सहित ३५९ से अधिक नामांकन देष भर से आए थे जिनमें से हिन्दुस्तान जिंक की चंदेरिया टीम को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार यात्रियों से भरी ट्रेवल बस को बरसाती नाले से बाहर निकालने के बचाव कार्य के लिए दिया गया जिसमें ४२ यात्रि सवार थे। ओएसएच जूरी पैनल स्वास्थ्य और सुरक्षा में अग्रणी सरकारी संगठन यानी एनएससी, ओएनजीसी, से जुडे विशेषज्ञ थे। हिन्दुस्तान जिंक चंदेरिया लेड जिंक स्मेटर की ओर से यह पुरस्कार फायर एण्ड ईआरसीपी अधिकारी षषांक अग्रवाल ने प्राप्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.