नीरजा मोदी स्कूल में मनाया जाॅय आॅफ गिविंग वीक

( 13453 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 19 14:12

नीरजा मोदी स्कूल में मनाया जाॅय आॅफ गिविंग वीक


उदयपुर। चित्रकूट नगर स्थित नीरजा मोदी स्कूल में आज दान उत्सव (जॉय ऑफ गिविंग) मनाया गया, जिसके तहत नीरजा मोदी के विद्यार्थियों ने कृतज्ञता के मूल्यों को विकसित करने हेतु खिलौने, स्टेशनरी और कपड़े एकत्र्ति किये। इस उत्सव द्वारा विद्यार्थियों ने यह सामग्री जरूरतमंदों के उपयोग हेतु प्रदान की। ‘शेयरिंग और कैरिंग’ के मूल्यों के प्रति छात्रों को संवेदनशील बनाने के लिए यह उत्सव मनाया गया।
इस उत्सव के समापन में विद्यार्थी मल्लतलाई स्थित आषाधाम आश्रम गये और वहाॅ पर आश्रित भाई-बहनों के साथ कुछ वक्त गुज़्ाारा और सामग्री भंेट की गई।
स्कूल की निदेशिका श्रीमती साक्षी सोजतिया ने एवं प्राचार्य जाॅर्ज ए. थाॅमस ने विद्यार्थियों को इस हेतु प्रेरित किया एवं बताया कि दान को उदारता का प्रतीक माना गया है। हर रोज हम काम के दबाव, परिवार और अपनी जरूरतों को पूरा करने और जीवन पर आने वाली चुनौतियों पर काबू पाने के दबाव के चलते हम बेहद व्यस्त रहते ह,ैं वहीं हमें दूसरों के लिए भी कुछ सोचना चाहिए जिनके पास जीवन जीने के लिए जरूरत की  चीजें ना हो। हम उनको ये चीजे़ देकर आत्मिक सुख का आनन्द पा सकते हैं।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.