देशभर में 400 से अधिक स्थानों पर व्यापक प्लॉगिंग कार्यक्रम आयोजित

( 8136 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 19 07:12

देशभर में 400 से अधिक स्थानों पर व्यापक प्लॉगिंग कार्यक्रम आयोजित

रक्षा मंत्रालय स्वच्छता पखवाड़े के तहत आज देशभर में चार सौ से अधिक स्थानों पर व्यापक प्लॉगिंग कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। प्लॉगिंग का अर्थ जॉगिंग करते हुए रास्ते से कूड़ा कचरा साफ करना है। कार्यक्रम का उद्देश्य प्लास्टिक कचरा हटाने और आसपास स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरुकता लाना है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का आज दिल्ली कैंट से मुख्य प्लॉगिंग आयोजन को रवाना करने का कार्यक्रम है। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक, परिचर्चा, क्विज़, चित्रकारी प्रतियोगिता जैसे सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। इनके माध्यम से पर्यावरण पर प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुकता बढ़ाकर प्लास्टिक के थैले, बर्तन और पानी की बोतलों का इस्तेमाल रोकने का प्रयास किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.