यूएनएससी धार्मिक स्वतंत्रता को प्रोत्साहित करे : ट्रंप

( 6762 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 19 07:12

यूएनएससी धार्मिक स्वतंत्रता को प्रोत्साहित करे : ट्रंप

वाशिंगटन  । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों से अपील की कि वे सुरक्षा के साझा खतरे की समस्या से निपटें और विश्वभर में धार्मिक स्वतंत्रता को प्रोत्साहित करें।ट्रंप ने परिषद के स्थायी प्रतिनिधियों के साथ दोपहर के भोजन के दौरान बैठक में कहा, ‘‘हमारे देश आतंकवाद, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध आव्रजन, साइबर हमला समेत सुरक्षा संबंधी साझा खतरे और परमाणु, रासायनिक एवं जैविक हथियारों के प्रसार की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।’ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मासिक आधार पर बारी-बारी से मिलने वाली अध्यक्षता के तहत दिसम्बर में अमेरिका इसके अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा रहा है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘हम इन समस्याओं से निपटने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इससे जरूरी कुछ और नहीं हो सकता। परिषद को इनसे और दुनिया के सामने मौजूद अन्य खतरों से निपटने के लिए कदम उठाने चाहिए।’ 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.