उबर को यौन उत्पीड़न की छह हजार शिकायतें मिलीं अमेरिका में

( 5326 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 19 07:12

उबर को यौन उत्पीड़न की छह हजार शिकायतें मिलीं अमेरिका में

सैन फ्रांसिस्को  । अमेरिका में वर्ष 2017 और 2018 के बीच उबर को यौन उत्पीड़न की करीब 6 छह हजार शिकायतें मिली है, जिनमें से 450 से अधिक मामले बलात्कार के हैं।यह पहली बार है जब उबर ने इस तरह के आंकड़े जारी किए हैं। इनमें दो वर्ष में कंपनी से जुड़े 19 जानलेवा मामलों का भी खुलासा हुआ है। उत्पीड़न की बढ़ती शिकायतों के कारण उबर और उसकी प्रतिद्वंद्वी ‘‘लिफ्ट’ पर लगातार इनसे निपटने का दबाव बनाया जा रहा है। कंपनी को वर्ष 2017 और 2018 में बलात्कार की 464 शिकायतें और बलात्कार के प्रयास की 587 शिकायतें मिली। उत्पीड़न के अन्य मामले बिना सहमति के छूने और चुंबन से संबंधित हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उबर ने 2017 से 2018 के बीच पांच सबसे गंभीर श्रेणी के यौन उत्पीड़न मामलों में 16 प्रतिशत गिरावट देखी। सभी पांच श्रेणियों में गिरावट दर्ज की गई है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.