संभाग स्तरीय 16 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदशर्नी 7 दिसम्बर से

( 16055 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Dec, 19 15:12

संभाग स्तरीय 16 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदशर्नी  7 दिसम्बर से

उदयपुर। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जयपुर की ओर से संभाग कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से संभाग स्तरीय 16 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदशर्नी 7 दिसम्बर से 22 दिसंबर तक टाउनहॉल में आयोजित की जायेगी। जिसके लिये आज खादी एवं ग्रामोद्योग की 102 स्टॉलों का आंवटन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार को संाय सवा 4 बजे खादी एवं ग्रामोद्योग सचिव जयपुर के हरिमोहन मीणा, ग्रामोद्योग विकास मण्डल देवगढ के अध्यक्ष जीतमल कच्छारा, राजसथान आदिम जाति सेवक संघ जयपुर के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पण्ड्या एवं नव निर्माण संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र बया द्वारा किया जायेगा।

प्रदशर्नी संयोजक गुलाबसिंह गरासिया ने बताया कि अजमेर, प्रतापगढ आदि जिलों से खादी संस्थायें,जम्मू कश्मीर सहित अनेक राज्यों से खादी उत्पादक संस्थायें व समितियां आदि भाग ले रही है। प्रदर्शनी में ग्रामोद्योग दरियंा, हस्तशिल्प चमडे के उत्पाद,आयुर्वेद उत्पाद,तेलघाणी,मिट्टी व लकडी के खिलौने आदि की समितियंा भाग ले रही है। उपभोक्ताओं को विपणन प्रोत्साहन की दृष्टि से राजस्थान की खादी संस्थाओं से 2500 तक की खरीद करने पर ग्राहकों को गिफ्ट हेम्पर उपलब्ध कराया जायेगा। खादी वस्त्र् उत्पादों पर खादी ग्रामोद्योग आयोग, राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड तथा खादी संस्थाओं द्वारा 15 से 50 प्रतिशत तक छूट देय होगी।

खादी प्रदशर्नी में सूती खादी में कोटिंग व ७ार्टिंग,दरी, चद्दर,खेश, जाजम,रेजा सलवार सूट,दक्षिण भारत की सूती साडयंा, पानीपत एवं टोंक की दरी फशर्,उनी खादी में जैसलमेर, बीकानेर, बाडमेर,आमेट, देवगढ के कम्बल, उदयपुर संभाग के मेरिनों, देशी कम्बल, जेन्ट्स ७ााॅल, कार्डिगन,सिल्क एवं पोलिस्टर खादी में रील्ड सिल्क,टसर पेपर सिल्क,सिल्क मूंगा बाफता,प्रिन्ट एवं बोर्डर सिल्क, रशमी बोर्डर, प्लेन सिल्क,ग्रामोद्योग उत्पादों में दक्षिण भारत के जूट के पायदान, महिला मण्डल के उत्पाद, अचार, मसाले,पापड,नमकीन, ७ोम्पू, अगरबत्ती,बांस के आकषर्क उत्पाद, हस्त शल्प के उत्पाद, सर्दी की स्वास्थ्यवर्धक खुराक सहित अनेक उत्पाद इस बार भी प्रदशर्नी में उपलब्ध होंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.