नीरजा मोदी स्कूल के बच्चों ने जताया प्राणियों के प्रति प्रेम

( 9053 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Dec, 19 14:12

नीरजा मोदी स्कूल के बच्चों ने जताया प्राणियों के प्रति प्रेम

उदयपुर। चित्र्कुट नगर स्थित नीरजा मोदी स्कूल के कक्षा 2 के विद्याथीं सेक्टर 14 स्थित जे. डी. होप फॉर एनीमल्स संस्था के कायर्ज्ञलय जा कर उनकी गतिविधियों के बारें में जाना।

संस्थापिका श्रीमती शालु जैन ने विद्यार्थियों को संस्था में पल रहे अलग-अलग लाचार प्राणियों के बारे में बताया। बच्चों ने इस भ्रमण द्वारा जीव दया और जीव रक्षा का पाठ सीखा। मानव ही इस जग का एक मात्र् प्राणी है जिसे ईश्वर ने बुद्धि एवं बल प्रदान किया है जिससे वह इस लोक का रखवाला बना है। अगर हर इन्सान पेड-पौधे, पक्षी एवं सभी प्राणी को सुरक्षित रखने का प्रण ले तो यह संसार कितना सुखदः बन जायेगा।

समाजसेवी, पशु प्रेमी एवं शिक्षाविद् डॉ. महेन्द्र सोजतिया द्वारा संस्था को पशु पक्षियों के लिए खाद्य सामग्री दान की गई। विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती साक्षी सोजतिया ने बच्चों को पेड-पौधे एवं पशु पक्षियों की देखभाल व सुरक्षा के लिए प्रोत्साहित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.