टी-20 विश्व कप के लिए कुछ सोचा है :सौरव गांगुली

( 5386 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Dec, 19 07:12

टी-20 विश्व कप के लिए कुछ सोचा है :सौरव गांगुली

कोलकाता  । बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगले साल टी-20 विश्व कप के लिए जाने वाली भारतीय टीम के संबंध में उन्होंने ‘‘कुछ सोचा’ है जिसके बारे में वह जल्द ही कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से र्चचा करेंगे। भारतीय टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ हैदराबाद में शुक्रवार से तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी। गांगुली ने एक कार्यक्रम के बाद कहा, ‘‘अगर हम टी-20 क्रि केट में लक्ष्य का पीछा अच्छी तरह कर रहे हैं तो हमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भी वही चीजें करनी होगी। मैंने कुछ सोचा है जिसे मैं विराट, रवि और प्रबंधन से साझा करूंगा। हमने कई ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि विश्व कप तक हम पूरी तरह से तैयार होंगे।’ टी-20 विश्व कप अगले साल अक्टूबर नवम्बर में आस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। टेस्ट रैंकिंग में भारत के शीर्ष पर पहुंचने के बारे में बात करते हुए गांगुली ने टीम की प्रशंसा की और कहा कि इसमें विदेशों में लगातार जीत दर्ज करने की काबिलियत है। पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘यही अंतिम लक्ष्य है। हमने पिछले साल आस्ट्रेलिया में अच्छा किया है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.