आयुष्‍मान भारत स्‍वास्‍थ्‍य योजना की सफलता सुनिश्चित होगी- कोविंद

( 5462 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Dec, 19 09:12

आयुष्‍मान भारत स्‍वास्‍थ्‍य योजना की सफलता सुनिश्चित होगी- कोविंद

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि नर्सिंग समुदाय के योगदान से ही आयुष्‍मान भारत स्‍वास्‍थ्‍य योजना की सफलता सुनिश्चित होगी। श्री कोविंद ने कहा कि देश में कुशल नर्सों की बहुत मांग है और इसके लिए प्रशिक्षण देने वाले संस्‍थानों की भी जरूरत है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि इस मांग की पूर्ति के लिए सरकार ने सेवा पूर्व और इनसिर्वस प्रशिक्षण, शिक्षा तथा नर्सिंग सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। उन्‍होंने आज नई दिल्‍ली में राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्‍कार, 2019 को प्रदान करते हुए यह विचार व्‍यक्‍त किए।
श्री कोविंद ने कहा कि सरकार ने लोगों को गुणात्‍मक और व्‍यापक स्‍वास्‍थ्‍य देखरेख सेवाएं उपलब्‍ध कराने के लिए आयुष्‍मान भारत की शुरुआत की है।
राष्‍ट्रपति ने देश में नर्सिंग क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए नर्सों की तीन विभिन्‍न श्र‍ेणियों को 36 पुरस्‍कार प्रदान किए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.