वर्दा में ३ कक्षाकक्षों का हुआ उद्घाटन

( 7440 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Dec, 19 05:12

Dinesh Gothwal

वर्दा में ३ कक्षाकक्षों का हुआ उद्घाटन

उदयपुर। राउण्ड टेबल इण्डिया व लेडिज सर्किल इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में बडगांव  क्षेत्र के वर्दा गांव स्थित राजकीय सीनि.सै.स्कूल में निर्मित कराये गये ३ कक्षाकक्षों का आज उद्घाटन राउण्ड टेबल इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेबलर पियूष डागा,राजस्थान चेयरमेन नान्देश संचेती,लेडिज सर्किल चेयरपर्सन दीप्ति सिंघवी व नेशनल प्रोजेक्ट कन्वनीर वरूण मुर्डिया द्वारा किया गया।

चेयरमेन अनंजय जैन ने बताया कि इन कक्षाकक्षों के निर्माण से १२० बच्चें लाभान्वित होंगे। बडी क्लासें अब नये ब्लॉक में लगायी जा सकेगी। लेडिज सर्किल  इण्डिया की नेहा कोठारी ने बताया कि दोनों क्लबों ने कक्षाकक्षों के अतिरिक्त बालक-बालिकाओं के लिये उसी स्कूल में अलग-अलग टॉयलेट बनाये गये। इस अवसर पर प्रोजेक्ट कन्वीनर दीपेश कोठारी, उत्कर्ष बक्षी व दीपक भंसाली ने आर्किटेक्ट शंातनु शर्मा द्वारा प्रोजेक्ट के लिये दी गई सेवाओं के लिये आभार ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.