जियो के प्लान टैरिफ बढ़ने के बावजूद सस्ते रह सकते हैं

( 6301 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Dec, 19 10:12

जियो के प्लान टैरिफ बढ़ने के बावजूद सस्ते रह सकते हैं

नई दिल्ली  । देश में मोबाइल सेवा प्रदाता भारती एयरटेल, वोडा-आइडिया और रिलायंस जियो ने अपने प्रीपैड ग्राहकों के लिए तीन साल बाद टैरिफ में इजाफा किया है। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि टैरिफ में बढ़ोतरी के बावजूद रिलायंस जियो के प्लान अन्य की तुलना में 20 प्रतिशत तक सस्ते रह सकते हैं।वोडा आइडिया और भारती एयरटेल की दरें अब महंगी हो गई हैं जबकि जियो का टैरिफ छह दिसम्बर से बढ़ जाएगा। जियो के नए आल इन वन प्लान छह दिसम्बर से लागू हो जाएंगे। कंपनी ने हालांकि अभी नए प्लानों का खुलासा नहीं किया है।विश्लेषकों का मानना है कि टैरिफ दरें दूरसंचार कंपनियों की वित्तीय स्थिति के लिए वरदान साबित हो सकती हैं। बैंक आफ अमेरिका मेरिल लिंच का मानना है कि रिलायंस जियो के नए आल इन वन प्लांस दरें बढ़ाने के बावजूद दोनों अन्य कंपनियों की तुलना में 15 से 20 प्रतिशत तक सस्ते रह सकते हैं। मेरिल लंच का मानना है कि जियो ने 40 प्रतिशत तक टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है किंतु उम्मीद है कि वह अपने लोकप्रिय प्लानों में 25 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी ही करेगा जिससे कि उसके प्लान अन्य कंपनियों के मुकाबले आकर्षक बने रहें।रिलायंस जियो ने टैरिफ में बढ़ोतरी का ऐलान करते समय भी कहा था कि वह अपने ग्राहकों को 300 प्रतिशत अधिक लाभ देगा। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.