छठी बार जीता बैलन डी ओर अवार्ड मेसी ने

( 6242 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Dec, 19 08:12

छठी बार जीता बैलन डी ओर अवार्ड मेसी ने

पेरिस  । अज्रेन्टीना के सुपर स्टार और बार्सीलोना फुटबॉल क्लब के फार्वड लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार बैलन डी ओर अवार्ड ( गोल्डन बॉल) जीत लिया है।मेसी को यह पुरस्कार सोमवार को पेरिस में एक भव्य समारोह में दिया गया। फ्रांस फुटबॉल मैगजीन हर वर्ष यह अवार्ड देती है। मेसी का इस साल प्रदर्शन शानदार रहा। उनके नाम फुटबॉल के इतिहास में सबसे अधिक बार यह सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार दर्ज हो गया है। मेसी ने 2009, 2010, 2011, 2012, 2015 और 2019 में यह पुरस्कार जीता जबकि 2008, 2013, 2014, 2016 और 2017 में वह दूसरे और 2007 में तीसरे स्थान पर रहे।उन्होंने अपना पांचवां बैलन डी ओर अवार्ड चार साल पहले जीता था। उनके चिर प्रतिद्वंद्वी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पांच बार (2008, 2013, 2014, 2016, 2017) यह पुरस्कार जीता है जबकि हॉलैंड के जोहान क्रफ, फ्रांस के माइकल प्लातिनी और हॉलैंड के माकरे वान बास्टेन ने 3-3 बार इस पुरस्कार को अपने नाम किया है। मेसी के इस अवार्ड में 686 अंक रहे जबकि दूसरे स्थान पर रहे लिवरपूल के डच खिलाड़ी विर्जिल वान डिक के 679 और जुवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 476 अंक रहे।मेसी ने इस साल 54 मैचों में 46 गोल किए और 17 गोल में सूाधार की भूमिका निभाई। उन्होंने बार्सिलोना के लिए 44 मैचों में 41 गोल किए जिनमें 3 हैट्रिक शामिल हैं। मेसी ने अपनी कप्तानी में बार्सिलोना को लगातार तीसरा ला लिगा खिताब दिलाया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.