एमसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट पुरस्कार न्यूजीलैंड को

( 7659 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Dec, 19 08:12

एमसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट पुरस्कार न्यूजीलैंड को

हैमिल्टन । न्यूजीलैंड क्रि केट टीम को जुलाई में लार्डस में आईसीसी विश्व कप फाइनल में विवादास्पद हालात में हार के बाद शानदार खेल भावना दिखाने के लिए क्रिस्टोफर मार्टिन-जेनकिन्स स्पिरिट ऑफ क्रि केट पुरस्कार से नवाजा गया।केन विलियमसन और उनकी टीम उस समय विश्व कप खिताब जीतने से चूक गए जब इंग्लैंड ने ओवररो पर दिए गए विवादास्पद छह रन की बदौलत खिताब मुकाबले को सुपर ओवर में खींचा और फिर सुपर ओवर भी टाई रहने पर बाउंड्री गिनने के नियम के आधार पर पहली बार चैंपियन बना। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन के सेडन पार्क में ड्रॉ हुए दूसरे टेस्ट के दौरान मेजबान टीम को यह पुरस्कार दिया गया। एमसीसी अध्यक्ष कुमार संगकारा ने न्यूजीलैंड की टीम की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘न्यूजीलैंड की टीम इस पुरस्कार की हकदार है। उस लम्हे की गहमागहमी में भी उन्होंने खेलभावना का शीर्ष स्तर दिखाया।’ उन्होंने कहा, ‘‘यह उनकी टीम की विरासत है जो उस मैच में खेले गए क्रि केट के लंबे समय तक लोगों के जेहन में रहने के बावजूद हम अब भी क्रि केट भावना की बात कर रहे हैं।’


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.