ट्रंप ने नाटो सम्मेलन की शुरुआत की

( 4442 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Dec, 19 08:12

ट्रंप ने नाटो सम्मेलन की शुरुआत की

वाटफोर्ड  । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को नाटो के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन की शुरुआत की और गठबंधन सहयोगियों की ¨नदा करने के लिए फ्रांस पर जम का निशाना साधा। रक्षा खर्च बढाने के लिए यूरोपीय सहयोगियों को राजी करने में नाटो की सफलता के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों पर भड़ास निकालने से खुद को रोक नहीं पाए। दरअसल मैक्रों ने 70 वर्ष पुराने इस पश्चिमी गठबंधन को ‘‘ब्रेन डेड’ करार दिया था। ट्रंप ने मैक्रों पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पेरिस को नाटो से अलग होते हुए देख रहे हैं। ट्रंप ने कहा, नाटो बड़े मकसद को पूरा करता है। उनके साथ नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.