विद्यालय में गो विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन

( 4887 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Dec, 19 06:12

तेजाराम हुडडा

विद्यालय में गो विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन

 

बाड़मेर - स्थानीय ग्राम पंचायत हाथीतला के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चन्दोणियो की ढाणी में कक्षा 5 से आठवीं तक के बालक बालिकाओं की गो विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन श्री गोपाल गोवर्धन गौशाला पथमेड़ा शाखा बाड़मेर के तत्वाधान में हुआ।
उक्त प्रश्नोत्तरी परीक्षा में 50 बालक बालिकाओं ने भाग लिया जिसमें कुमारी जरीना प्रथम, राजेंद्र कुमार द्वितीय,एवं अशोक कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में श्रीमती चेतना सोलंकी ने गौ सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गोसेवा को मोक्ष का मार्ग बताया।
विद्यालय के जोगाराम बेनीवाल ने भी गाय की महिमा बताकर गोसेवा को परम धर्म बताया।
इस अवसर पर मंच संचालन करते हुये सरोज जी राठौड़ ने गौ सेवा एवं गोरक्षा के बारे में बालकों को जानकारी दी एवं गौ सेवा ही स्वर्ग की सीढी बताते हुए पुण्य का लाभ बताया।
गोसेवा श्री पथमेड़ा गौचिकित्सालय शाखा बाड़मेर के प्रतिनिधि राजूराम बेनिवाल ने अपनी निगरानी में परीक्षा प्रक्रिया का अवलोकन किया एवं गौ सेवा सहयोग की अपील की।
 इस दौरान भगाराम सारण ने अपना अतुलनीय सहयोग दिया ।
इस अवसर पर उपस्थित किशनाराम,पन्नाराम, योगेश, चेनाराम, बांका राम, जोगाराम, राणाराम सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.