संभाग स्तरीय रोजगार मेला सम्पन्न

( 8439 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Dec, 19 06:12

115 विद्यार्थियों का हुआ स्पॉट प्लेसमेंट

संभाग स्तरीय रोजगार मेला सम्पन्न

उदयपुर / राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशन में व्यावसायिक शिक्षा गतिविधि के तहत समग्र शिक्षा अभियान उदयपुर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोवर्धन विलास में एक दिवसीय रोजगार मेला मंगलवार को संपन्न हुआ। प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी रश्मि मेहता ने बताया कि इस संभाग स्तरीय जॉब फेयर में उदयपुर जिले के 72, चित्तौड़गढ़ के 82, बांसवाड़ा के 25, डूंगरपुर के 34, राजसमंद के 42 तथा प्रतापगढ़ के 07 विद्यार्थियों सहित कुल 262 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें 115 विद्यार्थियों का स्पॉट प्लेसमेंट किया गया।
सहायक परियोजना समन्वयक गगन चौबीसा ने बताया कि कुल पंजीकृत 262 में से 30 का आई टी, 36 का हेल्थ ट्रेड में, 10 का ट्रैवल एंड टूरिज्म में, 24 का ब्यूटी एंड वैलनेस में, 4 का ऑटोमोबाइल ट्रेड में, 3 का रिटेल तथा 8 विद्यार्थियों का सिक्योरिटी ट्रेड में प्लेसमेंट हुआ है ।
इस अवसर पर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के उप निदेशक प्रदीप उपाध्याय सहायक परियोजना समन्वयक मुरलीधर चौबीसा, मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र धाभाई तथा कार्यक्रम अधिकारी संदीप आमेटा भी उपस्थित रहे।
व्यावसायिक शिक्षा योजना का उद्देश्य
योजना का उद्देश्य बच्चों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा देना व उनकी क्षमता का विकास करना है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित श्नेशनल वोकेशनल एजुकेशन क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्कश् कार्यक्रम के तहत राज्य की चयनित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक राजकीय स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा दी जा रही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.