मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने उदयपुर में ली बैठक

( 12908 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Dec, 19 06:12

मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने उदयपुर में ली बैठक

उदयपुर /  प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार मंगलवार को जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली और जिले में मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम सहित कई संबद्ध विषयों पर अधिकारियों से जानकारी लेकर महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट में आज अपराह्न आयोजित बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिले में मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन की स्थिति की जानकारी ली वहीं 16 दिसंबर को प्रारूप प्रकाशन के साथ जिले में अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2020 के संदर्भ में मतदाता सूचियों को अपडेट करने के लिए चलाए जाने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने जिले में पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए स्वीप कार्ययोजना के बारे में भी पूछा तथा इसके प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से मतदाता सूचियों को अपडेट करने की कार्यवाही करने को कहा।
बैठक दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती आनंदी ने जिले में मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन व मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया।  
इस मौके पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सत्यापन कार्यक्रम दौरान किए गए कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मतदाता सूचियों की त्रुटियों को दूर करने, नाम हटाने, नाम जोड़ने का कार्य तो किया गया है, साथ ही 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयुप्राप्त कर नए मतदाता बनने वालों का चिह्नीकरण भी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन मतदान केन्द्रों पर 1500 से ज्यादा मतदाता हो गए हैं उनका चिह्नीकरण भी किया गया है। निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग ने एक नया प्रावधान किया है कि अब 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकेंगे। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) ओपी बुनकर व गिर्वा एसडीओ सौम्या झा सहित संबद्ध विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.